Khan Sir History Pdf | Khan Sir History Pdf download

Khan Sir History Pdf : यह Khan Sir का History का Pdf है। इसमें  history  के सभी प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है जो आपकी परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है । इसमें आपको विगत वर्ष में पूछे गए प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है जो आपकी बहुत सहायता करेगा यह जानने में की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा रहे है।


Khan Sir की किताबे
खान सर की जीएस और जीके से संबंधित कई किताबे मार्केट में उपलब्ध है। इनके क्लास नोट्स भी मार्केट में उपलब्ध है जो आपको किसी भी स्टेशनरी की दुकान पर मिल जाएगा । खान सर की निम्न किताबे

  1. रसायन विज्ञान
  2. भौतिक विज्ञान
  3. जीव विज्ञान
  4. राजनीति शास्त्र
  5. इतिहास
  6. भूगोल
  7. अर्थशास्त्र आदि

Khan Sir क्या क्या पढ़ाते हैं?
खान सर मानचित्र विशेषज्ञ है। खान सर मानचित्र जैसे भारत का या फिर विश्व का पढ़ाने के साथ साथ राजनीति शास्त्र, बायोलॉजी, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल, इतिहास व अन्य जीएस से संबंधित विषय पढ़ाते हैं।

 

Khan Sir का ऑफलाइन बैच
खान सर यूट्यूब पर पढ़ाने के साथ साथ इनका बिहार में ऑफलाइन बैच भी चलता है जिसमे हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते है । खान सर के ऑफलाइन बैच से हर साल सैंकड़ों बच्चो का सरकारी एग्जाम निकलता है जो उम्मीद वे अपने घर से लेकर आते है उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए खान sir हमेशा तत्पर रहते है।

 

Khan Sir का यूट्यूब चैनल
खान सर बिहार (पटना) के अध्यापक है जो कई वर्ष से बच्चो को पढ़ाते आ रहे है । इनका बिहार पटना में ऑफलाइन बैच चलता है और इसके साथ इनका यूट्यूब चैनल Khan GS Research Centre के नाम से है जिस पर 20+ मिलियन सब्सक्राइबर है।


खान सर बिहार के प्रसिद्ध अध्यापक होने के साथ साथ ये पूरे भारत के बहुत ही नामी अध्यापकों में से एक है जो अपने बच्चो को कम फीस में सबसे अच्छी शिक्षा देने के लिए तथा हर गरीब तक पहुंचाने के लिए हमेशा आगे आए है।


प्रश्न1.जीएसटी का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर. Goods and Services Tax
प्रश्न2. मोहम्मद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया।
उत्तर. मोहम्मद गजनवी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किया।
प्रश्न3. What is the full form of CPU?
उत्तर. Central processing unit

Post a Comment

Previous Post Next Post